दूर होगी महंगे रिचार्ज की टेंशन! Airtel का तोहफा, फ्री मिल रहा 4GB डेटा
image credit : internet
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त डेटा का ऑफर लाई है। कंपनी अपनी तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ 4GB डेटा कूपन दे रही है।
image credit : internet
प्रीपेड प्लान की कीमत में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के बीच एयरटेल यूजर्स के लिए यह एक राहत की खबर हो सकती है।
image credit : internet
कंपनी के 699 रुपये, 549 रुपये, और 479 रुपये के प्लान के साथ यह मुफ्त डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 350 रुपये के रिचार्ज पर 2 जीबी डेटा का कूपन मिलेगा।
image credit : internet
ध्यान देने वाली बात है कि ये कूपन एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई नहीं देंगे। इन्हें खासतौर पर एयरटेल ऐप यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। मुफ्त डेटा के लिए आपको बस रिचार्ज सेक्शन में जाकर All packs पर टैप करना होगा।
image credit : internet
यहां आपको रिचार्ज प्लान और उनके साथ मिलने वाला डेटा दिख जाएगा। आइए जानते हैं कि किस प्लान में आपको क्या सुविधा मिल रही है।
image credit : internet
इन प्लान्स के साथ Free 4जीबी डेटा 1. सबसे पहला प्लान 479 रुपये का है। इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है।
image credit : internet
साथ ही आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, अमेजन मोबाअल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और 3 महीने की अपोलो मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
image credit : internet
2. 549 रुपये के प्लान में भी आपको 56 दिनों की वैलिडिटी ही दी जाती है। इसमें ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं।
image credit : internet
इसके अलावा, अमेजन मोबाअल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और 3 महीने की अपोलो मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
image credit : internet
तीसरा प्लान 699 रुपये का है। इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है। साथ ही आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं।
image credit : internet
इसके अलावा, अमेजन मोबाअल एडिशन फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और 3 महीने की अपोलो मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
image credit : internet
Airtel फ्री 4GB डेटा पाने के लिए क्लीक करे -